ताजा पोस्ट

केन्द्र सरकार वास्तविक मुद्दों से भटका रही है ध्यान: कमलनाथ

ByNI Desk,
Share
केन्द्र सरकार वास्तविक मुद्दों से भटका रही है ध्यान: कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्र के सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए केन्द्र सरकार पर यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एनएसओ के आँकड़े बता रहे हैं कि खुदरा महंगाई दर 7. 59 प्रतिशत पर पहुँच गयी है, यह 6 साल का सबसे ऊंचा स्तर। बेरोज़गारी पहले से ही 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि सब्ज़ियों के दाम 50 प्रतिशत तक बढ़ गये, दूसरी तरफ़ औद्योगिक उत्पादन में भी 0.3 प्रतिशत की गिरावट हुयी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर के 23 उद्योगों में से 16 में ग्रोथ नेगेटिव, ग़ैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 144.50 तक बढ़े, खाने- पीने की चीजें महँगी, रोज़गार घट रहे है, यह देश किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है इस दिशा में ध्यान देने की, लेकिन वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है।
Published

और पढ़ें