ताजा पोस्ट

केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा रद्द

ByNI Desk,
Share
केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा रद्द
नई दिल्ली। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा चार अगस्त को नहीं हो सकी। तकनीकी कारणों से चार अगस्त की परीक्षा स्थगित कर दी गई। यह परीक्षा अब 12 अगस्त को होगी। परीक्षा का आयोजन करने वाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इसकी जानकारी दी। दूसरी ओर परीक्षा स्थगित होने के बाद छात्रों और अभिभावकों ने नाराजगी जताई। बहरहाल, केरल में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए चार से छह अगस्त के बीच होने वाली परीक्षा सीयूईटी के स्थगित कर दिया गया है। central university entrance exam सीयूईटी देश के अलग-अलग शहरों में होने जा रही थी। लेकिन एनटीए ने नोटिस जारी कर परीक्षा को आगे बढ़ाने की जानकारी दी। केरल में भारी बारिश के चलते एनटीए ने परीक्षा टालने का नोटिस जारी किया। बाकी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए गुरुवार को जारी नोटिस में इस बात का जिक्र है कि चार अगस्त की परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए आज स्थगित हुई परीक्षा 12 अगस्त के दिन होगी, जिसके लिए आज वाला एडमिट कार्ड ही मान्य होगा। Read also अमेरिका के कारण नहीं है ताइवान संकट एनटीए ने बताया कि बाकी दिन होने वाली सीयूईटी परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम से होती रहेंगी। केरल में स्थगित हुई परीक्षा का कारण बताते हुए एनटीए ने कहा कि भारी बारिश के चलते उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों तक समय पर पंहुचना मुश्किल होगा। इसलिए परीक्षा स्थगित की जा रही है। इसके अलावा चार अगस्त की परीक्षा पूरे देश में रद्द हो गई। इस परीक्षा के स्थगित होने के चलते हजारों उम्मीदवारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। असल में सुबह के समय होने वाले मॉक टेस्ट में तकनीकी दिक्कतें आने लगी थीं जिसके चलते कई सेंटर्स में यह टेस्ट रद्द कर दिया गया था।
Published

और पढ़ें