ताजा पोस्ट

उद्धव से मिले चंद्रशेखर राव

ByNI Desk,
Share
उद्धव से मिले चंद्रशेखर राव
मुंबई। केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एक संघीय मोर्चा बनाने के प्रयास में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले। वे उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलने के लिए मुंबई पहुंचे थे। उद्धव और केसीआर ने मुलाकात के बाद केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि आज निचले स्तर की राजनीति हो रही है और दोनों मिल कर बड़े बदलाव के लिए काम करेंगे और इस मुहिम में दूसरे नेताओं को भी जोड़ेंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा- आज देश की राजनीति और विकास की गति 75 साल की आजादी के बाद जो हालात हैं, उस पर चर्चा करने के लिए मैं महाराष्ट्र में आया हूं। उन्होंने कहा- उद्धव जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा, कई मुद्दों पर चर्चा हुई, सहमति बनी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उद्धव ठाकरे की सेहत अच्छी नहीं थी और नेताओं से नहीं मिल रहे थे। दिसंबर में ममता बनर्जी भी मुंबई गई थीं लेकिन तब उनकी उद्धव से मुलाकात नहीं हो पाई थी। तभी केसीआर से उद्धव का मिलना एक बड़ी राजनीतिक घटना है। उनसे मिलने के बाद केसीआर ने कहा- देश में विकास की गति बढाने, कुछ ढांचागत और नीतिगत बदलाव पर कई चर्चा हुई। देश में कई अन्य लोग हैं जो हमारी तरह सोचते हैं। उनसे भी बातचीत हो रही है। कुछ दिनों में हैदराबाद या कहीं और बैठेंगे और चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा- हम दोनों भाई लगते हैं, एक हजार किलोमीटर का हमारा बॉर्डर है। कलेश्वरम प्रोजेक्ट में उद्धव ठाकरे ने सहयोग किया, बहुत फायदा हुआ। Read also सिंगापुर के पीएम ने गलत तो नहीं कहा! केसीआर से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा- सबसे पहले मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री का स्वागत करता हूं। कई दिनों से हम मिलेंगे यह बात चल रही थी, लेकिन आज हम मिल गए। कल शिवाजी महाराज की जयंती थी और उसके अगले दिन ही हम मिले। इस बैठक में हमने कुछ छिपाया नहीं। उन्होंने कहा- जैसे संजय राउत और केसीआर ने कहा उसी तरह, देश के जो हालात हैं और जिस तरह से निचले स्तर की राजनीति हो रही है यह हिंदुत्व नहीं है। बदला लेने वाला हिंदुत्व नहीं है। अगर यह ऐसा ही चलता रहा तो देश का भविष्य क्या है।
Published

और पढ़ें