nayaindia अलवर जिले में ग्राम सीमाओं में परिवर्तन - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

अलवर जिले में ग्राम सीमाओं में परिवर्तन

ByNI Desk,
Share

जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले की किशनगढ़बास तहसील क्षेत्र में विभिन्न गांवों की सीमाओं में परिवर्तन किया गया हैं। इस परिवर्तन के तहत नक्शों के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया में जमाबन्दी के खसरों का नक्शों के खसरों से मिलान करने पर जो खसरे संबंधित राजस्व ग्राम की सीमा के अन्दर नहीं होकर निकटवर्ती अन्य राजस्व ग्राम की सीमा में स्थित हैं।

उन्हें उस निकटवर्ती ग्राम में शामिल किया गया है। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर (भू.अ) अलवर के आदेशानुसार जिले की किशनगढ़बास तहसील क्षेत्र के ग्राम साहूबास स्थित 139 खसरों को निकटवर्ती ग्राम कांकरा में शामिल किया गया है। इन खसरों का कुल क्षेत्रफल 89.82 हैक्टेयर है।

क्षेत्रफल परिवर्तन के पश्चात् कांकरा ग्राम का कुल क्षेत्रफल 545.11 हैक्टेयर से बढ़कर 634.93 हैक्टेयर हो गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र के ग्राम माहोन्द के भी 84 खसरों को ग्राम पून्दराका में शामिल किया गया है। इन खसरों का कुल क्षेत्रफल 55.39 हैक्टेयर है। क्षेत्रफल परिवर्तन के पश्चात् पून्दराका ग्राम का कुल क्षेत्रफल 141.25 हैक्टेयर से बढ़कर 196.64 हैक्टेयर हो गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें