ताजा पोस्ट

छत्तीसगढ़ के 13 विधायक दिल्ली पहुंचे

ByNI Desk,
Share
छत्तीसगढ़ के 13 विधायक दिल्ली पहुंचे
नई दिल्ली। पंजाब में चल रही सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद सामने आ गया है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के 50 से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंचे थे। अब एक बार फिर 13 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं और पार्टी आलाकमान से मिलने का समय मांगा है। ये सभी विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं। विधायक बृहस्पत सिंह इन विधायकों का नेतृत्व कर रहे हैं। Chhattisgarh Political Crisis congress congress Read also कांग्रेस को जोरदार झटका दे सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, अमित शाह से मिलने पहुंचे, BJP में हो सकते है शामिल कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने बुधवार को कहा कि कुछ विधायक छत्तीसगढ़ सदन में रुके हैं और कुछ विधायक निजी होटल में रुके हुए हैं। विधायक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।उन्होंने कहा कि पहले भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 60 विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थन किया था। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल टीएस सिंहदेव का नाम लिए बिना कांग्रेस विधायक ने कहा कि किसी एक व्यक्ति को खुश करने के लिए कांग्रेस के 70 विधायकों का भविष्य दांव पर नहीं लगाया जा सकता।
Published

और पढ़ें