श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को जन्मदिन पर आज बधाई देते हुए उन्हें प्रदेश के लोगों का अच्छा दोस्त बताया।
अब्दुल्ला ने कहा कि चिदंबरम उन चंद लोगों में शामिल हैं जो सरकार में रहें या बाहर प्रदेश के लोगों के हित के लिए निरंतर आवाज उठाते रहे विशेषकर पांच अगस्त 2019 के बाद से। साथ ही उन्होंने (चिदंबरम ने) जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों को कम करने के कदम का भी तहेदिल से समर्थन किया।
उमर ने ट्वीट कर कहा, चिदंबरम साहेब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह सरकार में रहें या बाहर वह प्रदेश के लोगों के अच्छे दोस्त रहे। उन्होंने प्रदेश से सुरक्षा बलों को घटाने के कदम का भी तहेदिल से समर्थन किया।