Naya India

चिंचवाड़ में बीजेपी आगे तो कस्बापेठ में कांग्रेस को बढ़त

पुणे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अश्विनी एल जगताप (Ashwini L Jagtap) चिंचवाड़ विधानसभा सीट (Chinchwad Assembly Seat) पर आगे चल रहे है, जबकि कांग्रेस-महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर (Ravindra Dhangekar) कस्बापेठ विधानसभा क्षेत्र (Kasbapeth Assembly Constituency) में आगे है। 26 फरवरी को हुए उपचुनावों की मतगणना गुरुवार सुबह शुरू हुई। सुबह 11 बजे तक, जगताप ने 35,950 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के विट्ठल ‘नाना’ केट को 28,500 वोट प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें- http://सागरदिघी उपचुनाव: तीसरे राउंड के बाद भी कांग्रेस की बढ़त जारी

चिंचवाड़ में शिवसेना (UBT) के एक बागी निर्दलीय उम्मीदवार 11,500 वोटों से पीछे चल रहे हैं। इसी तरह, कस्बापेठ में कांग्रेस के धंगेकर अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी हेमंत रसाने (Hemant Rasane) से 45,700 वोटों के साथ बड़े अंतर से आगे चल रहे है, जिन्होंने सुबह 11 बजे तक 41,000 वोट हासिल किए। दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में भाजपा (BJP) के मौजूदा विधायकों मुक्ता जे तिलक (कसबापेट) और लक्ष्मण जे जगताप (चिंचवाड़) के निधन के बाद उपचुनाव कराने पड़े। (आईएएनएस)

Exit mobile version