ताजा पोस्ट

थाईलैंड में कोरोनावायरस से बचने के लिए चीनी पर्यटकों की होगी स्वास्थ्य जांच

ByNI Desk,
Share
थाईलैंड में कोरोनावायरस से बचने के लिए चीनी पर्यटकों की होगी स्वास्थ्य जांच
बैंकॉक। थाईलैंड में कोरोनावायरस से बचने के लिए एहतियात के तौर पर इस बार लुनर नववर्ष समारोह के लिए आने वाले चीनी पर्यटकों के स्वास्थ्य की गंभीरता से जांच की जाएगी। थाईलैंड के जनस्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह घोषणा की। मंत्रालय के रोग नियंत्रण विभाग के उपमहानिदेशक डॉ तनारक प्लीपट ने कहा कि चीन ने पुष्टि की है कि नया कोरोनावायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है जिसके बाद थाईलैंड ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सोमवार से थाईलैंड की आप्रवासन जांच चौकियों और हवाई अड्डों में विदेशी पर्यटकों की स्वाथ्य जांच शुरू हो गई है। उन हवाई अड्डों पर अतिरिक्त स्क्रीनिंग मशीन भी लगाई गई हैं जहां चीन के वुहान, बीजिंग और शेनझेन से थाईलैंड की सीधे विमान यात्रा सेवा है। डॉ तनारक के अनुसार, थाईलैंड में प्रतिदिन करीब 16,000 चीनी नागरिक आते हैं। इस महीने यहां आने वाले करीब 30 चीनी नागरिकों के कोरोनावारस से संक्रमित पाये जाने का संदेह हुआ। थाईलैंड में दो चीनी नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से एक थाईलैंड के बमरासनरादुरा संक्रामक रोग संस्थान में इलाज कराने के बाद बाद चीन लौट गया।
Published

और पढ़ें