बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मेंगलुरु में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान थाना में घुसने की कोशिश कर रही उग्र भीड़ को रोकने के लिए पुलिस फायरिंग मामले की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को जांच करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस की गोली से 17 दिसंबर को दो लोगों की मौत हो गयी थी। विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दरअसल न्यायिक जांच कराने की मांग कर रहे थे जिसे ठुकराते हुए श्री येदयुरप्पा ने सीआईडी जांच के आदेश दिए है।
इसे भी पढ़ें :- मुजफ्फरनगर में कथित प्रदर्शनकारियों की 67 दुकानें सील
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर अल्पसंख्यों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा,“यह दुर्भग्यपूर्ण है कि थाना में घुसने की कोशिश कर रही उग्र भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को हथियार का इस्तेमाल करना पड़ा। सीआईडी जांच के बाद मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी जिससे पता लग जाएगा की पुलिस को ऐसा क्यों करना पड़ा।” इससे पहले येदयुरप्पा ने रविवार को मेंगलुरु का दौरा कर मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी।