ताजा पोस्ट

चांडी को यौन शोषण मामले में क्लीन चिट

Share
चांडी को यौन शोषण मामले में क्लीन चिट
तिरूवनंतपुरम। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं पर लगे यौन शोषण के मामले में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जानकार सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने जांच में पाया कि चांडी के खिलाफ लगाए गए महिला के आरोप का कोई आधार नहीं था। महिला के पास आरोप साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं था कि वह कथित घटना वाले दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर गई थी। सीबीआई ने माना कि यह एक मनगढ़ंत मामला था। चांडी पर आरोप लगाने वाली महिला केरल के चर्चित सौर पैनल घोटाले की आरोपी है। सीबीआई ने मंगलवार को अदालत में रेफरल रिपोर्ट सौंपी। गौरतलब है कि महिला द्वारा यौन शोषण की शिकायत में भाजपा नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी पर भी आरोप लगे थे। इस रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने उन्हें दोषमुक्त माना। सीबीआई ने पूर्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, लोकसभा सांसद अडूर प्रकाश और हिबी एडेन और विधायक केपी अनिल कुमार सहित चार अन्य कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट देते हुए अदालत में रेफरल रिपोर्ट पेश की थी, जिन्हें आरोपी के रूप में इस केस में शामिल किया गया था।
Published

और पढ़ें