ताजा पोस्ट

Uttarakhand में फिर बादल फटा, प्रसिद्ध कैंची धाम में मलबा घुसा, कई स्थानों पर सड़के बंद, फलों के ट्रक फंसे

ByNI Desk,
Share
Uttarakhand में फिर बादल फटा, प्रसिद्ध कैंची धाम में मलबा घुसा, कई स्थानों पर सड़के बंद, फलों के ट्रक फंसे
नैनीताल। Cloudburst again in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच प्रकृति भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. मंगलवार को देवप्रयाग में बादल फटने ( Cloudburst ) की घटना हुई जिसमें भारी तबाही आई थी. अब 24 घंटे के भीतर ही बुधवार को नैनीताल के भवाली के पास बादल फट गया. बादल फटने से भारी बारिश ( Heavy Rain ) के पानी के साथ मलबा अल्मोड़ा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर आ गया. साथ ही इसकी चपेट में हाई-वे पर स्थित बाबा नीम करोली का प्रसिद्ध कैंची धाम भी आ गया. तेज बारिश के साथ मलबा मंदिर में घुस गया. भगवान की दया से गनीमत ये रही कि कर्फ्यू के कारण वहां लोगों की भीड़ नहीं थी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह भी पढ़ेंः- Uttar Pradesh में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत, कई की हालत अभी भी गंभीर बादल फटने के बाद कई स्थानों पर सड़के बंद हो गई हैं. तेज बारिश से रामगढ़ हली कैची में मलबा जमा हो गया है. कैंची मंदिर के साथ ही साईं मंदिन में मलबा आ गया है. अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे 6 स्थानों पर बंद हो गया है. जिला प्रशासन जेसीबी की सहायता से सड़क से मलबा हटाने का काम कर रहा है. हली रामगढ़ में फलों के ट्रक फंस गए हैं. कैंची हली हरतप्पा रामगढ़ में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है. यह भी पढ़ेंः- उतराखंड में टूटा एक और ग्लेशियर, भारत चीन सीमा के पास ग्लेशियर टूटा..घटना में नहीं हुई कोई जनहानि आपको बता दें कि उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के कई इलाकों में मंगलवार को भी बादल फटने से भारी तबाही मची थी. ऐसे में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया. यह भी पढ़ेंः-  उतराखंड आग : सीएम रावत ने केंद्र से मांगी मदद , हालात अभी भी भयावह
Published

और पढ़ें