ताजा पोस्ट

सीएम अशोक गहलोत का प्रदेश के नाम संबोधन, कहा- अगर जान बचाने के लिए सख्ती करनी पड़ी तो करेंगे

ByNI Desk,
Share
सीएम अशोक गहलोत का प्रदेश के नाम संबोधन, कहा- अगर जान बचाने के लिए सख्ती करनी पड़ी तो करेंगे
जयपुर। राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर लाइव होकर आमजन से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की पालना करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महामारी (Corona infection) की लड़ाई अस्पतालों में नहीं मैदान में लड़ी जाती है। कोरोना से बचाव का प्रोटोकॉल अपनाए। वैक्सीन (corona vacation ) की तरह मास्क लगाना प्रभावशाली है। मैंने वैक्सीन लगवा ली है, आप सभी को भी लगवानी है। जनता से आह्वान करते हुए गहलोत ने कहा कि हौसला बुलंद रखें। सरकार साथ खड़ी मिलेगी। अगर जान बचाने के लिए सख्ती करनी पड़ी तो करेंगे। ये भी पढ़ें :-CISCE Board Exams 2021 Postpone : खतरनाक मोड पर कोरोना, अब ISCE और ISC बोर्ड परीक्षाएं स्थगित मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जो फैसला सरकार ने किया है आप उसकी पालना में सहयोग करें। यह महामारी है फैलते हुए वक्त नहीं लगता है। अगर यही हालात रहे तो 15 दिन में हालात और भी खराब हो सकते है। 30 व्यक्ति रोज मरना कोई सामान्य बात नहीं है। आप से उम्मीद करता हूं कि आप कोई कमी नहीं रखेंगे सहयोग करने में। ashok gehlot photo ये भी पढ़ें :- Rajasthan में शुरू हुआ Weekend Curfew सरकार ने जारी किए ये आदेश जो जानने बेहद जरूरी है, जानें किसे मिलेगी छूट कोरोना के कारण प्रदेष में लगाए गए कर्फ्यू पर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहते थी कि वीकेंड कफ्र्यू लगाया जाए, लेकिन लोग लापरवाह हो गए समझाने के बावजूद नहीं मान रहे। ये भी पढ़ें :- राजस्थान : राजस्थान राज्य में फिल्म टूरिज्म बढ़ाने के लिए अभिनेता आमिर खान से विचार विमर्श गहलोत ने कहा कि अचानक आई कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले एक महीने से तबाही मचा दी। कोरोना घातक रूप लेकर बहुत तेजी से बच्चों और युवाओं में भी फैल रहा है। हालांकि राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से अच्छी स्थिति है।
Published

और पढ़ें