ताजा पोस्ट

Rajasthan में एक दिन में मिले सिर्फ 368 नए संक्रमित, वैक्सीनेशन पर CM Gehlot ने Modi सरकार पर साधा निशाना

Share
Rajasthan में एक दिन में मिले सिर्फ 368 नए संक्रमित, वैक्सीनेशन पर CM Gehlot ने Modi सरकार पर साधा निशाना
जयपुर | राजस्थान में अब हर जिले से कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Rajasthan) को लेकर राहत की खबर है। इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार राजस्थान में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मध्यनजर अब लाॅकडाउन (Lockdown) में और छूट दे सकती है साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी हटा सकती है, लेकिन बैठक ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर ज्यादा रहा। बैठक सीएम गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से 21 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए फ्री टीकाकरण (Free Vaccination) अभियान शुरू करने करने जा रही है, लेकिन आशंका है कि कहीं केन्द्र दूसरे ही दिन हाथ ने खड़े कर दे कि वैक्सीन (Vaccine) की सप्लाई बंद हो गई है। वहीं शनिवार को राज्य 368 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जोकि एक बहुत बड़ी राहत है। राजस्थान के तीन जिले तो ऐसे हैं, जहां अब कोई नया संक्रमित भी नहीं मिला है। इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 8400 ही रह गए हैं। जिससे अस्पतालों में मरीजों का भार कम होने लगा है। ऐसे राज्य के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल को भी कोविड फ्री करने की तैयारी चल रही है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वाली की संख्या भी लगातार घट रही है। 24 घंटे के दौरान 16 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। ये भी पढ़ें:- Corona Update: संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे, रिकवरी रेट में लगातार सुधार राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 55 नए संक्रमित राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके अलाववा अलवर में 40, बीकानेर 28, झुंझुनूं 22, टोंक 22, जोधपुर 19, सिरोही 19, सीकर 18, जैसलमेर 17, उदयपुर 16, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ 15-15 नए सकं्रमित मिले हैं। वहीं 18 जिलों में नए संक्रमितों का आंकड़ा 15 से कम है। ये भी पढ़ें:- केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, Black Fungus की दवा पर नहीं लगेगा Tax, रेमडेसिविर से भी GST 12 से घटाकर 5 फीसदी किया राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 16 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिनमें सबसे ज्यादा जोधपुर 3 में तीन मौतें दर्ज की गई है। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर, अलवर, श्रीगंगानगर में 2-2 और बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी एवं जैसलमेर में एक-एक मौत सामने आई है।
Published

और पढ़ें