बोगोटा। दक्षिण-पश्चिम कोलंबिया में एक बस दुर्घटना में शुक्रवार को कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रोसास फायर ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर विक्टर वेलेंसिया ने यह जानकारी दी। पोपायन-ला क्रूज मार्ग पर पैन-अमेरिकन हाईवे पर जा रही बस कॉका डिपार्टमेंट के रोसास के पास कुछ चट्टानों से टकरा गई और पलट गई।
वालेंसिया ने कहा कई लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंस गए, अन्य को पोपायान जैसे शहर के स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि ब्रेक फेल होने से अभी इनकार नहीं किया गया है।
Tags :bus accident कोलंबिया