ताजा पोस्ट

ईरान को परमाणु हथियार से दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध: मैक्रों

ByNI Desk,
Share
ईरान को परमाणु हथियार से दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध: मैक्रों
तेल अवीव। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे। मैक्रों ने अपने पहले आधिकारिक इजरायल दौरे के दौरान बुधवार को यह बात कही। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, जब परमाणु मुद्दे की बात आती है तो इस पर हम किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे। मौजूदा परिप्रेक्ष्य में फ्रांस ईरान को परमाणु हथियार से दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही खाड़ी क्षेत्र में सैन्य तनाव को बढ़ने से भी रोका जाएगा। मैक्रों ने इजरायली राष्ट्रपति रीवन रिवलिन और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में ईरान ने परमाणु समझौते की कई महत्वपूर्ण शर्तों से पीछे हटने का एलान किया था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 14 जनवरी को एक संयुक्त वक्तव्य में कहा था कि वे ईरान परमाणु समझौते की संयुक्त कार्य योजना (जेसीपीओए) को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- उपनिवेशवाद एक गंभीर गलती थी : मैक्रों
तीनों नेताओं ने ईरान से परमाणु समझौते के खिलाफ सभी कदमों से हटने का आग्रह किया था। ईरान लगातार परमाणु समझौते की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मई 2018 में ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते बहुत ही तल्ख हो गये हैं। इस परमाणु समझौते के प्रावधानों को लागू करने को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका ने ईरान पर कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए हैं।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जतायी थी।
Published

और पढ़ें