ताजा पोस्ट

उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए समिति गठित

ByNI Desk,
Share
उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए समिति गठित
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से राज्य की आर्थिक स्थिति को पहुंचे नुकसान को कम करने तथा उसमें सुधार लाने के लिए एक उच्चस्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया है । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर गठित इस समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे करेंगे । यह समिति लॉकडाउन में राज्य की आर्थिक स्थिति को हुए नुकसान को कम करने, अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने और आजीविका के संसाधनों में वृद्धि के लिए अपनी संस्तुतियां देगी । समिति इस पर भी विचार करेगी कि लोगों को आजीविका उपलब्ध कराने के लिए किन क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, वित्त सचिव सौजन्या, अपर वित्त सचिव भूपेश तिवारी और अपर सचिव, नियोजन योगेन्द्र यादव समिति के सदस्य होंगे। । समित जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी।
Published

और पढ़ें