लाइफस्टाइल/धर्म

LPG की सब्सिडी मिल रही है या नहीं ऐसे करें चेक, टोल फ्री नंबर भी है उपलब्ध

Share
LPG की सब्सिडी मिल रही है या नहीं ऐसे करें चेक, टोल फ्री नंबर भी है उपलब्ध
New Delhi: इस कोरोना काल में हर एक रुपये की अपना महत्व है, यहीं कारण है कि लोग जितना हो सके इन हालातों में अपनी सेविंग पर ध्यान दे रहे हैं.  कई बार देखा जाता है कि लोग जानकारी के अभाव में भी अपने हक के पैसे नहीं ले पाते हैं.  कुछ ऐसा ही हाल LPG यानी रसोई गैस खरीदते समय मिलने वाली सब्सिडी का भी है. तो अगर आपको भी गैस खरीदते समय सब्सिडी नहीं मिल रही है और आपको इसके पीछे का कारण भी पता नहीं है तो आपके लिए हम ले कई आए हैं ये महत्वपूर्ण जानकारी.  इस जानकारी की मदद से आप आसानी से अपनी गैस सब्सिडी के बारे में पता कर सकते हैं. कुछ आसान स्टेप लेकर आप पता कर सकते हैं कि  सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं . तो आइए जानते हैं क्या करने से मिल सकती है जानकारी ....

इन आसान स्टेप से पता कर सकते हैं सब्सिडी का स्टेटस

-सबसे पहले आप  www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करें. -ऐसा करने के बाद दायीं तरफ आपको गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो देखने लग जाएगी, उनसे से अपने सर्विस प्रोवाइडर को पहचान कर उस फोटों को  क्लिक कर लें. - आप देखोगे कि एक नया विंडो ओपन हो गया है जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का है. - फिर से स्क्रीन की दायीं ओर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन पर क्लिक कर दें. - न्यू यूजर पर टैप करने के बाद वेबसाइट पर लॉगइन कर लें. - इसके बाद आपको दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प नजर आएगा, उसके खोलें. -टैप करने के बाद आपको इस बात की पूरी जानकारी मिस जाएगी की आपको कब कितनी सिलेंडर पर कितनी बार सब्सिडी दी गई है. -वहीं, इतना ही नहीं यदि  आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो यहां शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. इसे  भी पढें-  7 Years Of Modi Goverment: मोदी सरकार ने 7 सालों में किये ‘काम’ या किया ‘कारनामा’, बात आंकड़ों पर….

टोल फ्री नंबर पर भी करा सकते हैं शिकायत

यदि आपको उपरोक्त विधि अपनाने में किसी तरह की भी कोई परेशानी आती है तो आप टोल फ्री नंबर पर फोन कर  18002333555 भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहां एक और बात आपको बता दें कि LPG पर मिलने वाली सब्सिडी आधार लिंक न होने के कारण भी बंद हो सकती है. देश के हर राज्य में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है. इसके साथ ही सालाना 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा इनकम वाले लोगों को ये सब्सिडी नहीं भेजी जाती है. यहां ये जानकारी दे दें कि  10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर देखा जाता है. इसे  भी पढें-  योगी सरकार ने एस्मा कानून के तहत सरकारी सेवाओं में हड़ताल पर लगाई रोक
Published

और पढ़ें