ताजा पोस्ट

भारत में मिले वैरिएंट पर चिंता

ByNI Desk,
Share
भारत में मिले वैरिएंट पर चिंता
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक नया सब वैरिएंट मिला है, जिसके बारे में कई जानकारों का मानना है कि यह खतरनाक हो सकता है। इस सब वैरिएंट को बीए.2.75 नाम दिया गया है। इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि भारत के 10 राज्यों में इसके केस मिल चुके हैं। इस बीच भारत में कोरोना के नए केसेज बढ़ने का सिलसिला भी तेज हो गया है। देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर एक लाख 14 हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले दो हफ्ते से देश में हर दिन कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। सोमवार को भी 13,086 नए मामले दर्ज किए गए और 24 संक्रमितों की मौत हो गई। बहरहाल, ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट पर शोध का काम चल रहा है। अभी वैज्ञानिकों को पता नहीं है कि यह किस तरह से रिएक्ट करेगा। भारत सहित आठ देशों में इस नए सब वैरिएंट के 85 केस सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि दो जुलाई तक भारत के 10 राज्यों- महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और हिमाचल में इसके 69 केस मिले थे। ध्यान रहे पहले भी इसके कुछ सब वैरिएंट्स सामने आए थे लेकिन वे ज्यादा घातक नहीं थे। तभी कई जानकारों का मानना है कि जैसे जैसे वायरस कमजोर पड़ेगा, उसके नए सब वैरिएंट सामने आते रहेंगे। बहरहाल, देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार 10 हजार से ऊपर है। कई दिन 17 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। इस वजह से एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर एक लाख 14 हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले सात दिन से एक्टिव केसेज की संख्या एक लाख से ऊपर है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र के साथ साथ केरल और तमिलनाडु में भी नए केसेज तेजी से बढ़े हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें