ताजा पोस्ट

कांग्रेस और नेताओं की घेराबंदी!

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस और नेताओं की घेराबंदी!
नई दिल्ली। कांग्रेस मुख्यालय 24, अकबर रोड, सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ और राहुल गांधी के आवास 12, तुगलक लेन की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ ने बुधवार के घेराबंदी कर दी। सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और चप्पे चप्पे पर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इससे पहले दिन में कांग्रेस के स्वामित्व वाले यंग इंडियन के दफ्तर को ईडी ने सील कर दिया। उसके बाद अचानक पुलिस हरकत में आई और अकबर रोड, जनपथ व तुगलक लेन की घेराबंदी कर दी। इस घटनाक्रम के बाद राहुल गांधी कर्नाटक का अपना दौरा बीच में छोड़ कर दिल्ली लौट गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया। एक दिन पहले मंगलवार को हेराल्ड हाउस सहित तीन शहरों में करीब 16 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की थी। उससे पहले सोनिया और राहुल गांधी से ईडी ने कई दिन तक पूछताछ की थी। तभी माना जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है और उसी सिलसिले में यंग इंडियन का कार्यालय सील हुआ है और कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया व राहुल गांधी के आधिकारिक निवास पर पुलिस बल की तैनाती हुई है। छापेमारी से लेकर गिरफ्तारी तक की अटकलें लगाई जा रही हैं। Read also अमेरिका के कारण नहीं है ताइवान संकट यंग इंडियन का कार्यालय सील किए जाने के बारे में एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई है और सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए अस्थायी तौर पर कार्यालय को सील किया गया है। यह भी बताया गया है कि नेशनल हेराल्ड का बाकी कार्यालय इस्तेमाल के लिए खुला है लेकिन यंग इंडियन के कार्यालय के बाहर एक नोटिस लगाया गया है, जिस पर जांच अधिकारी के दस्तखत हैं। नोटिस में लिखा गया है कि इस कार्यालय को एजेंसी की अनुमति के बिना खोला नहीं जा सकता। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर की सड़क पर भारी सुरक्षा इंतजाम कर दिए। कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास 12, तुगलक लेन के आसपास भी अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स के शेयर यंग इंडियन नाम की कंपनी को ट्रासंफर करने के मामले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में करीब आठ सौ करोड़ रुपए की गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं और धन शोधन के आरोप भी लगे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि एक पैसे की भी लेन-देन नहीं हुई है इसलिए धन शोधन का सवाल ही नहीं उठता है।
Tags :
Published

और पढ़ें