ताजा पोस्ट

गोवा में कांग्रेस प्रत्याशी दो होटलों में बंद!

ByNI Desk,
Share
गोवा में कांग्रेस प्रत्याशी दो होटलों में बंद!
पणजी। पिछली बार की गलती से सबक लेकर कांग्रेस ने इस बार पहले ही अपना दांव चल दिया है। गोवा में चुनाव नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को दो अलग अलग होटलों में पहुंचा दिया है। हालांकि कांग्रेस के चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम ने प्रत्याशियों को होटल में बंद किए जाने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता के जन्मदिन के लिए पार्टी के सारे प्रत्याशी और अन्य नेता होटल में जुटे हैं। गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में 17 सीटें लाने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी थी, जबकि 12 सीट जीत कर भाजपा ने अपनी सरकार बना ली थी। इस बार उसने अपने सभी 37 प्रत्याशियों को नतीजे आने के दो पहले ही दो होटलों में पहुंचा दिया है। चुनाव प्रभारी चिदंबरम ने कहा है कि इस बार पिछली बार की घटना नहीं दोहराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस बार कांग्रेस का एक भी विधायक बिकने वाला नहीं है और कोई भी विधायक पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी के साथ नहीं जाएगा। पिछले चुनाव के बाद कांग्रेस नतीजों के बाद विधायक दल का नेता नहीं तय कर पाई थी, जिससे सरकार बनाने का दावा करने में देरी हुई। इस बार चिदंबरम ने कहा है कि गुरुवार को हमारे जीते हुए विधायक अपने नेता का नाम तय करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को आए एक्जिट पोल्स में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया गया है। इसके बाद गोवा में हलचल तेज हो गई। जानकार सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने उत्तरी गोवा के प्रत्याशियों को उत्तरी गोवा में और दक्षिणी गोवा के प्रत्याशियों को उनके इलाके के एक होटल में रखा गया है।
Tags :
Published

और पढ़ें