ताजा पोस्ट

कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को दी हिदायत

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को दी हिदायत
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने से पहले कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को बहुत खास हिदायत दी है। पार्टी ने कहा है कि कोई भी प्रवक्ता चुनाव लड़ने वाले किसी साथी के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। कांग्रेस के संचार विभाग की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है, जिसमें लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष का चुनाव होता है। इसलिए प्रवक्ता इस बारे में लोगों को बताएं और चुनाव लड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार के बारे में कोई टिप्पणी न करें। जानकार सूत्रों के मुताबिक पार्टी महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने अपने विभाग के पदाधिकारियों को भेजे संदेश में यह हिदायत दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खुलकर समर्थन किया था और शशि थरूर पर निशाना साधा था। इसके बाद ही पार्टी की ओर से हिदायत जारी की गई है। जानकार सूत्रों ने बताया कि रमेश ने अपने संदेश में कहा- मैं सभी प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हमारे किसी साथी के बारे में टिप्पणी करने से परहेज करें। हम सबकी व्यक्तिगत पसंद हो सकती है, लेकिन हमारा काम यह जिक्र करना है कि कांग्रेस ही एकमात्र राजनीति दल है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाती है।
Tags :
Published

और पढ़ें