ताजा पोस्ट

राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूनियां

ByNI Desk,
Share
राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूनियां
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने एक साल के शासन में हर मोर्चे पर पूरी तरह असफल रही है। पूनियां आज कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के खिलाफ भाजपा का आरोप पत्र जारी करने के अवसर पर पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष को बदहाल करार देते हुए कहा कि हर मोर्च पर विफल रहने वाली सरकार एक साल पूरा होने पर जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रखती है। इसे भी पढ़ें :- सरकार ने किसानों को धोखा दिया: फडणवीस  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा जनता के ऊपर भार लाद दिया तथा आगे और बढ़ोत्तरी की तैयारी है। उन्होंने सरकार पर सैक्युरिटी, फर्जी वीसीआर आदि के नाम पर अरबों रुपए वसूलने की तैयारी करने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि इससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने राज्य सरकार पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार केन्द्र सरकार से मदद नहीं मिलने की बात करती है लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी 1186 करोड़ रुपए में से सत्तर प्रतिशत से अधिक की राशि राज्य के हित के लिए जारी की है। उन्होंने राज्य सरकार दो धुर्वो में बंटी होने का आरोप भी लगाया, जिससे राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वित्तीय कुप्रबंधन के कारण सड़कों के कार्यां के 50 हजार करोड़ बकाया पड़ा है जिससे विकास को गति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल के संबंध में चार प्रतिशत वैट लगाकर प्रदेश के लोगों की जैब पर भार लाद दिया वहीं राज्य के बाहर समीपवर्ती लोगों के तेल खरीदना बंद करने से राजस्व हानि भी हुई है।
Published

और पढ़ें