ताजा पोस्ट

कांग्रेस को समझना होगा, जनता उन्हें नकार चुकी है : शिवराज

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस को समझना होगा, जनता उन्हें नकार चुकी है : शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कांग्रेस नेताओं को जनता नकार चुकी है और यह बात उन्हें समझना चाहिए। चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के संबंध में किए गए सिलसिलेवाटर ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में अपने ट्वीट के जरिए यह बात कही है। चौहान ने लिखा है 'कांग्रेस के नेताओं को समझना होगा कि जनता उन्हें बुरी तरह नकार चुकी है।  यह हास्यास्पद है कि समय समय पर अपने मुट्ठीभर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए धरना, प्रदर्शन और विरोध को वे जनता की आवाज करार कर देते हैं। उनके शीर्ष नेता अगर जमीन पर उतरें, तो उन्हें वस्तुस्थिति मालूम हो जाएगी।' चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और नीयत पर मध्यप्रदेश के किसानों को पूरा भरोसा है। मध्यप्रदेश का प्रत्येक किसान जानता है कि केंद्र सरकार का प्रत्येक कदम किसानों के हित और कल्याण के लिए है। प्रदेश का किसान मोदी के साथ पूरे विश्वास के साथ खड़ा है। चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर बौखलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी एक एक कर ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं। ऐसे निर्णयों की अपेक्षा कांग्रेस और विपक्षी दलों ने कभी नहीं की थी और इसलिए अब वे बुरी तरह बौखला गए हैं। यही बौखलाहट आज सड़कों पर दिख रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि मोदी के निर्णयों का जाे विरोध कर रहे हैं, वे अंगुलियों पर गिने जा सकते हैं। चौहान ने आगे कहा कि स्वयं को जनता का हितैषी घोषित करने वाले कांग्रेस के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि किन वजहों से आजादी के इतने वर्षों के बाद भी करोड़ों लोगों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया।
Published

और पढ़ें