राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

बेल्लारी ग्रामीण में वोटिंग के दौरान हुई झड़प में कांग्रेस नेता घायल

हुब्बली। हाल ही में कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए उमेश यादव (Umesh Yadav) बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र (Bellary Rural Constituency) में मतदान (Polling) के दौरान हुई झड़प में घायल हो गए। झड़प कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी। दो पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट (Beating) में उमेश यादव के सिर में चोट लग गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिंसक भीड़ को तितर-बितर किया। एक अन्य घटना में, गंगावती केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 159 और 160 पर भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित रूप से कर्नाटक राज्य प्रगति पक्ष पार्टी (KRPP) के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई।

केआरपीपी बेल्लारी के खनन बैरन, गली जनार्दन रेड्डी (Janardhana Reddy) द्वारा बनाई गई राजनीतिक पार्टी है। रेड्डी गंगावती विधानसभा सीट (Reddy Gangavathi Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में केआरपीपी भाजपा के वोट काटेगी और पिछले कुछ दिनों से इलाके में मामूली झड़पें हो रही हैं। मतगणना 13 मई (Counting of Votes 13 May) को होनी है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें