ताजा पोस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने किया नामांकन

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने किया नामांकन
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। श्री थरूर शुरु से ही पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। नामांकन पत्र लेने से पहले शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी और उनसे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी थी। इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि वह पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। श्री खड़गे के समर्थन में कांग्रेस के कई नेताओं ने बयान दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने यात्रा बीच में छोड़कर गुरुवार को दिल्ली पहुंचते ही कहा कि वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के लिए आये हैं लेकिन एक दिन बाद श्री सिंह ने कहा कि वह श्री खडगे को समर्थन देने के लिए नामांकन नहीं करेंगे। युवा नेता दीपेंद्रसिंह हुड्डा ने भी श्री खडगे की उम्मीदवारी का समर्थन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद इस दौड़ से बाहर हो गये हैं लेकिन उनके विरोधी गुट के नेता सचिन पायलट के समर्थन दिल्ली में प्रदर्शन करके श्री पायलट को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं। (वार्ता)
Published

और पढ़ें