ताजा पोस्ट

ईडी के समन पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

ByNI Desk,
Share
ईडी के समन पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से समन भेजे जाने के मसले पर कांग्रेस पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करने का फैसला किया है। कांग्रेस के नेता 12 जून यानी रविवार को इस मसले पर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले की हकीकत बताएंगे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है। केंद्रीय एजेंसी ने अब सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है। इससे पहले ईडी ने आठ जून को सोनिया गांधी को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन इसी बीच कोरोना संक्रमित होने के चलते वे पेश नहीं हो पाई थीं। दूसरी ओर राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को तलब किया है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी समन का पालन करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में ईडी कार्यालय जाएंगे। ईडी ने राहुल को भी पहले दो जून को बुलाया था लेकिन तब वे देश से बाहर थे। बहरहाल, पार्टी ने कहा है कि भाजपा ईडी को पीछ लगाकर सोनिया और राहुल गांधी को डराना चाहती है लेकिन राहुल गांधी जिस तारीख को बुलाए गए हैं, उस दिन जा रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के नेता शांति से राहुल गांधी के साथ ईडी कार्यालय तक जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के सभी नेताओं को 13 जून को दिल्ली में ही मौजूद रहने का आदेश दिया गया है। उस दिन कांग्रेस के नेता बड़े स्तर पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें