
अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य व्यापी आह्वान के तहत आज यहां शहर कांग्रेस ने भी केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर राजस्थान में लोकतंत्र को बचाने की मांग की।
कांग्रेसजन अजमेर के डाक बंगले पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधीशालय पहुंचे जहां पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व उपमंत्री व विधायक ललित भाटी,
पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल के संयुक्त नेतृत्व में बहुमत वाली सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना बहुमत सिद्ध कर सके।
इस मौके पर डॉ. बाहेती ने कहा कि अजमेर ही नहीं पूरे राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है और भाजपा के खिलाफ जनता का आक्रोश है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक तरीके से मंत्रीमंडल की मांग पर सदन बुलाए ताकि सदन में ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने राज्यपाल से केंद्र के दबाव से ऊपर उठकर विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग की।