तिरुवनंतपुरम। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में कांग्रेस समर्थक केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने आज यहां हवाई अड्डे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को काले झंडे दिखाए।
कांग्रेसी छात्रों ने येदियुरप्पा को सुबह उस समय काले झंडे दिखाये जब वह कन्नूर जाने के क्रम में यहां हवाईअड्डे पर पहुंंचे थे।
धामिक आधार पर लोगों को बांटने की साजिश रचने का भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर आरोप लगाते हुए केएसयू के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की ओर से सीएए लागू करने का भी विराेध किया। येदियुरप्पा विश्वप्रसिद्ध पद्मनभास्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने सोमवार को यहां पहुंचे थे।