ताजा पोस्ट

कांग्रेस ने कहा, हम डरने वाले नहीं

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस ने कहा, हम डरने वाले नहीं
नई दिल्ली। यंग इंडियन कार्यालय सील होने और कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया व राहुल गांधी के आधिकारिक आवास के आसपास पुलिस की तैनाती को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने शाम सात बजे पार्टी मुख्यालय में विशेष प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि सरकार डराने और ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। इससे पहले कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय की सड़क बंद करना अब आम बाद हो गई है। पहले यह कभी कभार होता था अब अक्सर होने लगा है। Read also अमेरिका के कारण नहीं है ताइवान संकट कांग्रेस की विशेष प्रेस कांफ्रेंस में जयराम रमेश के साथ अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन मौजूद थे। माकन ने कहा कि इस समय जो भी कार्रवाई की जा रही है, वह कांग्रेस को डराने के लिए की जा रही है। उन्‍होंने कहा- हम लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के खिलाफ पांच अगस्त को देश भर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। राज्यों में राजभवनों का घेराव होगा और दिल्ली में सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेंगे और प्रधानमंत्री आवास का घेराव होगा। माकन ने आगे कहा- लेकिन हमें आज दिल्ली पुलिस से लेटर आया कि हम पांच तारीख को कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते। दिन में हमें ये लेटर मिला और शाम को कांग्रेस ऑफिस को छावनी में तब्दील कर दिया गया। माकन ने कहा- हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी दबाव में आने वाली नहीं है। हम पीएम के आवास के बाहर और राज्यपालों के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे, चाहे जितना पुलिस बल तैनात किया जाए। बाद में जयराम रमेश ने कहा- मैं एक बात कहना चाहता हूं कि जो धमकी देते हैं, वह डरते हैं। डरने का काम हमारा नहीं है। कांग्रेस मुख्यालय और सोनिया व राहुल गांधी के आवास पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पार्टी मुख्यालय में पहुंचे।
Tags :
Published

और पढ़ें