ताजा पोस्ट

महंगाई के खिलाफ पीएम आवास घेरेगी कांग्रेस

ByNI Desk,
Share
महंगाई के खिलाफ पीएम आवास घेरेगी कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरोध में संसद से बाहर सड़क पर उतर कर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पांच अगस्त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे और राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेंगे। इसके अलावा देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस ने अपने सांसदों, विधायकों से लेकर गांव और छोटे शहर में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से भी इस विरोध प्रदर्शन  में शामिल होने को कहा है। राज्यों की राजधानी में कांग्रेस ने महंगाई और बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजभवन के घेराव की योजना बनाई है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यों में विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेताओं को राजभवन के घेराव में शामिल होने कहा गया है। दिल्ली में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 'चलो राष्ट्रपति भवन' के नाम से विरोध प्रदर्शन करने को कहा गया है। नई दिल्ली में पार्टी की तरफ से पीएम आवास के घेराव की योजना है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब देंगी। इससे पहले महंगाई पर चर्चा की मांग को लेकर दो हफ्ते तक विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे और संसद की कार्यवाही ठप्प रही। इस मसले पर विरोध कर रहे दोनों सदनों के दो दर्जन से ज्यादा सांसद निलंबित भी हुए।
Published

और पढ़ें