ताजा पोस्ट

पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार के विरूद्ध देशव्यापी प्रदर्शन

ByNI Desk,
Share
पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार के विरूद्ध देशव्यापी प्रदर्शन
नई दिल्ली | Congress Protest against petrol-diesel prices: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ आज कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को राहत दिलाने के लिए गुरूवार को कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई है और देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा है कि, पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को रोका जाए। इसका असर गरीबों पर हो रहा है। गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हो गए हैं इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें:-  सीएम केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ करने वाले 8 लोग गिरफ्तार, बाकी की तलाश में जुटी पुलिस पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वापस लिया जाए Congress Protest against petrol-diesel prices:देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस संसद के सामने विजय चैक के पास देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के इस विरोध प्रर्दशन में राहुल गांधी के अलावा पार्टी के कई बड़े दिग्ग्ज नेता भी शामिल हैं। कांग्रेस का ये विरोध प्रर्दशन देश के कई राज्यों में जारी है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी इस दौरान मांग की है कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वापस लिया जाए। ये भी पढ़ें:- देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184 करोड़ पार, आज सामने आए 1225 नए मामले, 28 लोगों की मौत सरकार का एजेंडा- गरीबों से पैसा निकाल कर दो तीन अरबपतियों दे दिया जाए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार का एजेंडा है कि गरीबों से पैसा निकाला जाए और दो तीन अरबपतियों को दे दिया जाए। राहुल ने कहा कि, हमने चुनावों से पहले ही कह दिया था कि, अभी पेट्रोल ले लो वरना चुनाव के बाद सरकार पैसे बढ़ा देगी। ये भी पढ़ें:- गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस, समाज में शोक की लहर
Published

और पढ़ें