नई दिल्ली | Sukesh Chandrashekhar-Jacqueline: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) हर किसी के लिए खास दिन होता है। ऐसे में प्यार के इस पर्व पर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल की सलाखों के पीछे कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी अपने दिल की बात कहकर तहलका मचा दिया है। जिसके चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को हैप्पी वैलेंटाइन डे कहा है।
वीडियो आया सामने
Sukesh Chandrashekhar-Jacqueline: दरअसल, फ्री प्रेस जर्नल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें 200 करोड़ की ठगी के मामले में दोषी सुकेश चंद्रशेखर को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा है। इस दौरान सुकेश मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा है। ऐसे में जब सुकेश से सवाल किया गया कि, क्या आप अब भी जैकलीन से प्यार करते हैं तो सुकेश ने बेजीझक जवाब देते हुए कहा कि मेरी तरफ से उन्हें हैप्पी वैलेंटाइन डे।
सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने का भी आरोप
गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशायल की पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस जैकलीन और सुकेश के बीच नजदीकियों का खुलासा हुआ था। जिसके बाद जैकलीन फर्नांडीस का नाम काफी सुर्खियों में रहा है। जैकलीन पर सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने का भी आरोप लगा है। जिसके बाद ईडी ने उनसे कई बार पूछताछ की थी।
सुकेश से शादी करना चाहती थी!
Sukesh Chandrashekhar-Jacqueline: वहीं दूसरी ओर, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की पूछताछ के दौरान जैकलीन फर्नांडीस ने भी महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और अपने रिश्ते का खुलासा किया था। तब जैकलीन कहा था कि, सुकेश को वह अपने सपनों को राजकुमार मानने लगी थीं और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन जब सुकेश की असलियत उनके सामने आई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उनका दिल टूट गया।