ताजा पोस्ट

जयपुर को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश! तीन संदिग्ध गिरफ्तार, बम बनाने की सामग्री जब्त

ByNI Desk,
Share
जयपुर को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश! तीन संदिग्ध गिरफ्तार, बम बनाने की सामग्री जब्त
जयपुर | Suspects Arrested with Bomb Materials : राजस्थान ATS को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों से पुलिस को 12 किलो विस्फोटक समेत बम बनाने की सामग्री मिली है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी रतलाम से विस्फोटक सामग्री लेकर जयपुर जा रहे थे। जहां इनकी संभवत तीन स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट करने की योजना थी। इन तीनों आरोपियों का नाम जुबेर, अल्तमस और सैफुल बताया गया है। इनके स्लीपर सेल होने का अंदेशा है। ये भी पढ़ें:- इमराऩ खान के अविश्वास प्रस्ताव पर अमेरिका की सफाई,कहा- कोई पत्र नहीं भेजा… अल सुफा संगठन से जुड़े हैं तीनों Suspects Arrested with Bomb Materials : जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इन तीनों संदिग्धों को धर दबोचा है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ये तीनों मध्यप्रदेश के रतलाम और देवास के समीप संचालित किए जा रहे अल सुफा संगठन (Al Sufa Organization) से जुड़े हुए हैं। इनसे मिले सुरागों के आधार पर राजस्थान और मध्य प्रदेश से पांच अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। ये भी पढ़ें:- राज्यसभा सदस्यों की विदाई पर बोले नकवी-हम दुश्मन नहीं, सभी को शुभकामनाएं… जब्त की गई बम बनाने की सामग्री Suspects Arrested with Bomb Materials : पुलिस ने इन संदिग्धों को बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कार समेत पकड़ा है। जिसमें पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री भी मिली है। जिसमें बैटरी, घड़ियां, 3 कनेक्टर मय वायर, 6 छोटे बल्ब और अन्य वायर भी बरामद किए गए हैं। ये भी पढ़ें:- इमराऩ खान के अविश्वास प्रस्ताव पर अमेरिका की सफाई,कहा- कोई पत्र नहीं भेजा…
Published

और पढ़ें