झांसी | कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है कोरोना से अब सभी जगह हालात बिगड़ते जा रहे है इसी बीच एक अस्पताल (hospital) में मरीज (patient) को देखते समय मास्क (mask) ना लगाने पर डॉक्टर (Doctor) पर जुर्माना लगाया।
कोतवाली पुलिस (Police) ने पुराने शहर में एक डॉक्टर (Doctor) का 10,000 रुपये का चालान काट दिया है, डॉक्टर (Doctor) बिना मास्क (mask) पहने मरीजों का इलाज कर रहा थे। खबर के अनुसार, पुलिस (Police) की एक टीम पुराने शहर के नरिया बाजार में मंगलवार शाम एक रूटीन चेकिंग पर थी, जहां उन्होंने एक डॉक्टर को एक छोटे से केबिन में कई मरीजों के साथ बैठा पाया।
इसे भी पढ़ें – MP: Covid 19 के बीच महंगाई की मार, यात्री बसों के किराए में 75% तक बढ़ोतरी
क्लीनिक छोटा था और मरीज बिना मास्क (mask) पहने ही बैठे थे। एसओ कोतवाली देवेश कुमार शुक्ला ने डॉक्टर पर अधिकतम 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। एसओ ने कहा, इससे पहले भी मैंने डॉक्टर (Doctor) को मास्क (mask) न पहनने के लिए चेतावनी दी थी,
लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। एक डॉक्टर (Doctor) होने के नाते, उनसे प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद की गई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा ही किया।
इसे भी पढ़ें – गहलोत-पायलट विवाद का फिर दिखा असर: यूथ कांग्रेस के 3 पदाधिकारियों को किया निलंबित, 4 को भेजा नोटिस