समाचार मुख्य

कोरोना: संक्रमण 21 फीसदी पर ढिलाई शुरू

ByNI Desk,
Share
कोरोना: संक्रमण 21 फीसदी पर ढिलाई शुरू
नई दिल्ली। भारत में ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर जल्दबाजी में कोरोना पर जीत का ऐलान करने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी देश में संक्रमण की दर 21 फीसदी है यानी टेस्ट कराने वाले पांच लोगों में से एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। देश के 13 राज्यों में एक्टिव केसेज की संख्या एक लाख से ज्यादा है और छह राज्यों में एक्टिव केसेज की संख्या 50 हजार से ऊपर है। इसके बावजूद सरकारों ने टेस्ट घटाने शुरू कर दिए, टेस्टिंग के नियम बदलने शुरू कर दिए और कई तरह की छूट दी जाने लगी। कुछ राज्यों में जरूर कोरोना मरीजों की संख्या घटी है पर यह बहुत मामूली कमी है। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने नियमों में छूट देना शुरू कर दिया है। सरकार ने मंगलवार को टेस्टिंग से जुड़ी शर्तों में कुछ बदलाव किए। इसके मुताबिक, अब एक से दूसरे राज्य में जाने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा। केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर मरीज को पांच दिन से बुखार नहीं है तो उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले भी आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। इसका सीधा मतलब यह है कि सरकार टेस्ट कम करा कर संक्रमितों की संख्या कम दिखाना चाहती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए खुद बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, असम, जम्मू-कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, और अरुणाचल प्रदेश में रोजाना मिलने वाले केसेज में बढ़ोतरी का ट्रेंड दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 13 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। छह राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच और 17 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस है। देश में इस समय संक्रमण की दर 21 फीसदी है। 26 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से ऊपर है। गोवा में यह सबसे ज्यादा 49.6 फीसदी है। पुड्डुचेरी, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान में संक्रमण की दर 30 फीसदी से ज्यादा है।
Published

और पढ़ें