ताजा पोस्ट

Punjab में Corona का बच्चों पर हमला! स्कूल खुलते ही 20 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Share
Punjab में Corona का बच्चों पर हमला! स्कूल खुलते ही 20 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
लुधियाना | Corona Attack on Children: पंजाब (Punjab) में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच खोले गए स्कूलों में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से हड़कंप मचा दिया है। जिसके बाद सरकार और लोगों की चिता फिर से बढ़ गई है। यहां स्कूल खुलते ही बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है। जिसने सरकार को उलझन में डाल दिया है कि स्कूल खुले रखे या नहीं। पंजाब के लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकारी स्कूल में बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से राज्य में फिर से कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। big statement of yogi govt ये भी पढ़ें :- गर्भधारण के केवल 25 हफ्ते बाद ही पैदा हुई दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, अब 13 महीने के बाद आई माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान Corona Attack on Children: आपको बता दें कि, पंजाब सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10वीं से 12वीं और 2 अगस्त से सभी स्कूलों को खोल दिया है। लेकिन स्कूल खुलते ही बच्चों के लगातार संक्रमित होने की खबर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चिंता और बढ़ गई है। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका और प्रबल हो गई है। अगर मामले नहीं रूके तो स्कूलों को फिर से बंद करना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें :- खुशखबरी : अब पैक कर लीजिए अपने बैग, 15 अगस्त के बाद खुलेंगे कोचिंग और कॉलेज, जानिए क्या है नियम और शर्तें सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के पॉजिटिव होने के संबंध में लुधयिना के डिप्टी कमिश्नर वीके शर्मा ने कहा कि, लुधियाना के 2 स्कूलों में 20 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित विद्यार्थियों को नगिरानी में रखा गया है और उनका स्वास्थ्य परिक्षण जारी है। साथ ही अन्य विद्यार्थियों पर कोरोना का संकट न आया हो इसकी भी जांच कराए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ये भी पढ़ें :- कोरोना के बाद चमगादड़ से फैलने वाले नए वायरस Marburg की एंट्री, मसूड़ों और vegina से बहता है खून
Published

और पढ़ें