ताजा पोस्ट

राजस्थान के इस जिले में कोरोना ब्लास्ट! हर इलाके में मिले संक्रमित

ByNI Desk,
Share
राजस्थान के इस जिले में कोरोना ब्लास्ट! हर इलाके में मिले संक्रमित
जयपुर। राजस्थान में कोरोना ने विराल ( Corona in Rajasthan ) रूप धारण कर लिया है। राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बुधवार को कोरोना ब्लास्ट ( Corona Blast in Jaipur ) हो गया। जिले में रिकॉर्ड 65 इलाकों में संक्रमण फैल गया है। एक दिन बाद ही नए मरीजों का आंकड़ा फिर 500 पार कर गया है। बुधवार को कुल 551 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं, जबकि एक दिन पहले मंगलवार को जिले से 413 मरीज मिले थे। जबकि सोमवार को 528 नए मरीज मिले थे। ऐसे में इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमण 550 का आंकड़ा पार कर गया है। यह भी पढ़ें :-Lockdown Return! यहां पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, 11 दिनों तक सबकुछ रहेगा बंद राजधानी के बुधवार को 8 इलाकों वैशाली नगर, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, मानसरोवर, बनीपार्क, पत्रकार कॉलोनी, प्रतापनगर, सोडाला में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। राजधानी जयपुर के बाद राजस्थान के उदयपुर जिले में बुधवार को 410 कोरोना के केस सामने आए, इसमें से 19 कोरोना वॉरियर शामिल है। शहर में रात से ही नाइट कर्फ्यू भी 9 बजे से लागू होगा और बाजार 8 बजे से बंद होंगे। यह भी पढ़ें :- चैत्र नवरात्र 2021 : जानें, क्यों है चैत्र नवरात्री का इतना महत्व, कहां कैसी होती है मां की पूजा जयपुर में यहां मिले नए पाॅजिटिव वैशाली नगर से 35 प्रतापनगर से 29 झोटवाड़ा 28 मालवीय नगर 28 मानसरोवर 27 बनीपार्क 24 सोडाला 24 पत्रकार कॉलोनी 21 अजमेर रोड 19 लालकोठी 17 गोपालपुरा 16 किरण पथ 15 शास्त्रीनगर 15 सीतापुरा 14 जवाहर नगर 13 दुर्गापुरा 12 टोंक रोड 12 आदर्श नगर 11 जगतपुरा 11 सांगानेर 11 ब्रहमपुरी 10 टोंक फाटक 10 जेएलएन मार्ग 9 विद्याधर नगर 9 इंदिरा गांधी नगर 7 फागी 7 चांदपोल 6 गोविंदगढ़ 6 मुरलीपुरा 6 गुर्जर की थड़ी 5 अग्रवाल फॉर्म 5 आमेर 5 आमेर रोड 5 सी स्कीम 5 राजापार्क 5 गांधीनगर 5 हरमाड़ा 4 रामगंज 4 दूदू 4 भांकरोटा 4 चैड़ा रास्ता 4 घाटगेट 4 एमडी रोड 4 तिलक नगर 4 इसके अलावा... हसनपुरा 3, महेश नगर 3, जौहरी बाजार 3, कोटपूतली 3, सिविल लाइंस 2, ईदगाह 2, जामडोली 2, पुरानी बस्ती 2, बगरू 1, गोनेर 1, किशनगढ़-रेनवाल 1, किशनपोल 1, माणक चैक 1, रामगढ़ मोड़ 1, सांभर 1, शाहपुरा 1, सीकर रोड 1, एसएमएस 1, सुभाष चैक 1, वाटिका 1 । यह भी पढ़ें :- गुजरात High Court की सलाह के बाद राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू
Published

और पढ़ें