ताजा पोस्ट

राजस्थान में टूटा कोरोना रिकाॅर्ड, झीलों की नगरी उदयपुर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले इतने पाॅजिटिव

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में टूटा कोरोना रिकाॅर्ड, झीलों की नगरी उदयपुर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले इतने पाॅजिटिव
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण ( Corona Blast in Rajasthan ) बेकाबू हो चुका है। रविवार को यहां 5 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है। झीलों की नगरी उदयपुर में बीते दिन कोरोना ब्लास्ट हुआ और यहां सर्वाधिक 864 मरीज मिले हैं। कोरोना काल में पहली बार यहां इतने मरीज पहली बार सामने आए है। साथ ही इससे 10 की मौत हुई है। वहीं इधर, जोधपुर, जयपुर के साथ साथ कोटा व चुनावी जिले भीलवाड़ा में भी स्थिति खबरा है। ये भी पढ़ें :- सीएम अशोक गहलात की जनता को सौगात, 309 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में रविवार को रिकाॅर्ड 5105 नए केस सामने आए है। सबसे ज्यादा उदयपुर जिले में 864, जोधपुर जिले में 666, जिले जयपुर जिले में 648, कोटा जिले में 632, भीलवाड़ा जिले में 302, अलवर जिले में 180 नए केस मिले है। वहीं कोरोना की वजह से जोधपुर, सवाई माधोपुर में 2-2, कोटा, जयपुर, बूंदी, बीकानेर, डूंगरपुर व सीकर में 1-1 मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार व प्रशासन की सख्ती के दावे महज कागजी साबित हो रहे है। ये भी पढ़ें :- SRH vs KKR: केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 363793 हो गई है। इससे अबतक 2926 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 31986 एक्टिव केस हैं। जयपुर, उदयपुर,कोटा, भीलवाड़ा व जोधपुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ये भी पढ़ें :- Teeka Utsav : पीएम मोदी ने देशवासियों को कोरोना से लड़ने के लिए दिया चार सूत्रीय फॉर्मूला, जाने क्या है ये फॉर्मूला प्रदेश को 4 लाख कोरोना टीकों की नई खेप मिली है। इससे हल्की राहत मिलेगी। आपको बता दें कि रविवार को कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते जयपुर समेत कई जिलों में कोरोना के टीके की कमी के चलते अभियान प्रभावित हुआ। सैंकडों सेंटर बंद रहे।
Published

और पढ़ें