ताजा पोस्ट

देश में कोरोना के मामलों में फिर आया उछाल, आज बढ़कर सामने आए 2876 केस, 98 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
देश में कोरोना के मामलों में फिर आया उछाल, आज बढ़कर सामने आए 2876 केस, 98 लोगों की मौत
नई दिल्ली | India Coronavirus: देश में पिछले दिन से कोरोना के नए मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। आज बुधवार को भी कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। बता दें कि, चीन में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से तांडव मचा दिया है। ऐसे में भारत में भी चीन में बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षात्मक हलचले तेज हो गई है। जिसके तहत केंद्र सरकार ने आज से 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है। India Coronavirus: इसी बची देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 876 नए केस सामने आए हैं और 98 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान देश में 4 हजार 722 लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि, बीते दिन कोरोना के 2 हजार 568 केस दर्ज किए गए थे और 97 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ मंगलवार को देशभर में 18 लाख 92 हजार 143 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 60 लाख 93 हजार 107 डोज दी जा चुकी हैं। corona vaccination of people ये भी पढ़ें:- आज ‘पंजाबियों’ को समर्पित होंगे ‘मान’! बसंती रंग में रंगेगा ‘भगत सिंह’ का गांव, होगा शपथ ग्रहण समारोह देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति अबतक कुल पाॅजिटिव - 4 करोड़ 29 लाख 96 हजार 062 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 16 हजार 72 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 24 लाख 50 हजार 55 अभी कुल एक्टिव केस - 32 हजार 811 अबतक कुल टीकाकरण - 180 करोड़ 60 लाख 93 हजार 107 डोज ये भी पढ़ें:- शिव सेना को बीएमसी चुनाव की चिंता - केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 193 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें दर्ज की गई हैं जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले 8,064 रह गए हैं। - कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 129 नए मामले आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान 206 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 2,341 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर राजनाथ का जवाब
Published

और पढ़ें