ताजा पोस्ट

दिल्ली में केसेज एक हजार के पार

Share
दिल्ली में केसेज एक हजार के पार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केसेज ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को दिल्ली में एक हजार से ज्यादा केस आए और एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर दो हजार हो गई। जहां तक पूरे देश की बात है तो नए केसेज की संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 50 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में कोरोना की संक्रमण दर भी दो फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर में भी बड़ा इजाफा हुआ है। दिल्ली में संक्रमण दर बढ़ कर साढ़े छह फीसदी हो गई है। दिल्ली में मंगलवार को पांच सौ मरीज इलाज से ठीक हुए। इस तरह एक दिन में छह सौ से ज्यादा एक्टिव केस बढ़ गए। दिल्ली में दो मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कुल 17,210 कोविड टेस्ट किए गए। फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केसेज की संख्या 2,059 है, जिसमें से 1,910 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रह है, जबकि 149 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जहां तक पूरे देश का सवाल है तो पिछले 24 घंटे में 6,594 नए केस आए और 4,035 लोग कोरोना से ठीक हुए। देश में रोजाना का संक्रमण दर 2.05 और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 फीसदी है।
Tags :
Published

और पढ़ें