ताजा पोस्ट

बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े

ByNI Desk,
Share
बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 806, उसके बाद दिल्ली में 408, तथा उत्तराखंड में 190 नए मामले समाने आए है। इसके अलावा तीन नागालैंड में 53, मणिपुर में 19 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पांच मामले बढ़े है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 55,772 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75.50 लाख हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 7.72 लाख सक्रिय मामले हैं और अब तक 66.63 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है: राज्य........................सक्रिय........स्वस्थ......मौत अंडमान-निकोबार----184------3868----56 आंध्र प्रदेश---------36474---740229--6429 अरुणाचल प्रदेश----2824------10552---30 असम-----------28158-----171683---868 बिहार-----------10584-----192783---996 चंडीगढ़----------884-------12554----208 छत्तीसगढ़-------26750-----132168---1478 दादरा- नगर हवेली दमन- दीव------54-------3127--------2 दिल्ली---------23292---301716----6009 गोवा----------3827----36395------544 गुजरात--------14414---141515-----3635 हरियाणा------ 10042---138351-----1640 हिमाचल प्रदेश---2630---16069------268 जम्मू- कश्मीर---8677---77886-----1379 झारखंड--------6502---89011-----839 कर्नाटक-------109283--645825---10478 केरल---------95299---245399---1161 लद्दाख---------917-----4615------66 मध्यप्रदेश-----13281---144334----2773 महाराष्ट्र -----183456---1369810--42115 मणिपुर------3606-----11741------116 मेघालय-------2151-----6282------75 मिजोरम-------105------2148------0 नागालैंड------1583----6206-------27 ओडिशा------20392---246837----1135 पुड्डुचेरी-------4277----28290-----574 पंजाब--------5735--117883-----4012 राजस्थान-----21139--150379----1748 सिक्किम------272----3265-------60 तमिलनाडु----39121--637637---10642 तेलंगाना-----21098--200686----1275 त्रिपुरा-------2672---26550-----331 उत्तराखंड---- 5728---51369----927 उत्तर प्रदेश ---32896--415592---6658 पश्चिम बंगाल--33927--281053--6056 कुल--------722055--6663608--114610
Published

और पढ़ें