ताजा पोस्ट

फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटों में 41,806 नए संक्रमित, मुंबई में आज से गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन

Share
फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटों में 41,806 नए संक्रमित, मुंबई में आज से गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन
नई दिल्ली | देश कोरोना संक्रमण के नए मरीजों में रोजाना उतार-चढ़ाव (Corona Cases Increased In India) देखा जा रहा है। कई दिनों से नए मिलने वाले पाॅजिटिवों की संख्या कभी 35 हजार से नीचे तो कभी 40 से ज्यादा देखी जा रही है। वहीं इन सबके बीच आज मुंबई महानगरपालिका शहर में गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन (Pregnant Women Corona Vaccine) देने की शुरुआत करने जा रही है। BMC मुंबई में 35 केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन (Pregnant Women Corona Vaccine) का काम करेगी। Rajasthan Covid 19 Update देश में पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोरोना केस आए, जबकि 581 संक्रमितों की मौत हो गई। इसी दौरान 39,130 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। वहीं दूसरी ओर ये भी पढ़ें:- WHO ने की Rajasthan के Vaccination अभियान की सराहना, 24 घंटे में मिले 37 नए केस, दो मरीजों की मौत स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Corona Cases Increased In India) के अब तक कुल 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 4 लाख 32 हजार लोगों का अभी इलाज जारी है। जबकि कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 11 हजार 989 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं देश में अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 44 हजार लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। देशभर कल 34 लाख 97 हजार टीके लगाए गए हैं, जिसके बाद 14 जुलाई तक कुल 39 करोड़ 13 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। 2 variants in one female ये भी पढ़ें:- India England Test Series पर Covid 19 का साया, टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के नए मामलों में कुछ इजाफा देखा गया है। यहां कल 8602 नए मामले आए और 170 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल 61,81,247 सामने आ चुके हैं जिनमें से कुल 1,26,390 लोगों ने बीमारी से अपनी जान गंवा दी है। Covid 19 positive राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 28 नए मरीज पाए गए हैं और किसी भी जिले में कोरोना से मौत दर्ज नहीं हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटे में 76 मरीज कोरोना से रिकवर होकर घर लौटे हैं जिसके बाद अब कुल एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 613 ही रह गई हैं। इसी के साथ राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 953187 पहुंच गया है। जिनमें से अब तक कुल 943629 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। लेकिन 8945 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है।
Tags :
Published

और पढ़ें