ताजा पोस्ट

Kerala में नहीं रूक रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में फिर से 30 हजार हुए पार

Byदिनेश सैनी,
Share
Kerala में नहीं रूक रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में फिर से 30 हजार हुए पार
तिरुवनंतपुरम | Kerala Corona Latest Updates : केरल में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है। एक दिन की कुछ राहत के बाद राज्य में फिर से नए मामलों में भारी उछाल आया है। जिसके बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार को भी पार कर गया है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 196 नए केस दर्ज होने के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। इसी दौरान राज्य में 181 लोगों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई है। इन सबके बीच राज्य सरकार ने केरल में रात के कर्फ्यू और रविवार के लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया था। लेकिन लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए तो लगता है कि कहीं ये फैसला गलत साबित न हो जाए। covid 19 ये भी पढ़ें :- तीसरी लहर की दस्तक, महाराष्ट्र में केसेज में बढ़ोतरी ! Kerala Corona Latest Updates : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 494 हो गई। जिनमें से अब तक कुल 22 हाजर 001 मरीज ने दम तोड़ दिया है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 27 हजार 579 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब तक कुल रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 40 लाख 21 हजार 456 हो गई है। फिलहाल अभी भी राज्य में 2 लाख 39 हजार 480 मरीज उपचाराधीन हैं। ये भी पढ़ें :- गणेश चतुर्थी 2021: कब है गणेश चतुर्थी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व इन शहरों में आए सबसे ज्यादा संक्रमित Kerala Corona Update केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान त्रिशूर जिले में सर्वाधिक 3 हजार 832 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इसके बाद एर्णाकुलम में 3 हजार 611, कोझिकोड में 3 हजार 58, वहीं तिरुवनंतपुरम में 2,900, कोल्लम में 2,717, मलप्पुरम में 2,580, पलक्कड़ में 2,288, कोट्टयम में 2,214 मरीज मिले हैं। इसके अलावा राज्य के चार और जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा एक हजार से पार है। ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2021 के लिए Team India की घोषणा, इन दिग्गजों को टीम से होना पड़ा बाहर, इन्होंने मार ली बाजी
Published

और पढ़ें