ताजा पोस्ट

Kerala में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 15 हजार पार नए संक्रमित, 99 की गई जान

Byदिनेश सैनी,
Share
Kerala में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 15 हजार पार नए संक्रमित, 99 की गई जान
तिरुवनंतपुरम | Kerala Covid 19 Updates : केरल में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थोड़ी काबू में आती नजर आ रही है। दो दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो नए संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 15 हजार 58 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जबकि इस बीमारी से 99 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2 हजार 158 नए कोरोना संक्रमित त्रिषूर जिले में सामने आए हैं। इस बीच देश में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ को पार कर गया है। ये भी पढ़ें :- Sardar Inderjit Singh ने थामा BJP का दामन, कहा- मेरे दादा जी पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह का सपना किया पूरा Kerala Covid 19 Updates : केरल में कोरोना बीमारी से अब तक होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 22 हजार 650 हो गई है वहीं, अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 पहुंच गई है। केरल में अब तक 41 लाख 58 हजार 504 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी भी 2 लाख 8 हजार 773 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 91 हजार 885 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 16.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें :- देश में Covid 19 Vaccination का आंकड़ा 75 करोड़ पार, WHO ने भारत को दी बधाई इन जिलों में अभी आ रहे बड़ी संख्या में केस स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 24 घंटे के दौरान त्रिशूर में सबसे ज्यादा 2158 नए केस आए हैं। इसके बाद कोझिकोड में 1800, एर्णाकुलम में 1694, तिरुवनंतपुरम में 1387, कोल्लम में 1216, मलप्पुरम में 1199, पलक्कड़ में 1124, अलप्पुझा में 1118 और कोट्टायम में 1027 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये भी पढ़ें :- विश्व रिकॉर्ड : 8 विकलांग लोगों की टीम ने सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट पर पहुंच कर बनाया ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम अभियान ये भी पढ़ें :- कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्गज नेता Oscar Fernandes का निधन, पार्टी में शोक की लहर, PM Modi ने भी जताया शोक
Published

और पढ़ें