ताजा पोस्ट

ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 108 हुए

ByNI Desk,
Share
ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 108 हुए
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान खतरनाक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के पांच नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो गयी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह नए मामले नियंत्रण क्षेत्र बालासोर जिले (कंटेनमेंट जोन) में दर्ज किये गए है और सभी मरीजों को उन्हीं के घर में क्वारंटाइन में रखा गया है। पांच नए मरीजों में चार महिला हैं जबकि एक 27 वर्षीय पुरुष है। इन मामलों के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन मरीजों के साथ संपर्क में आये लोगों का पता लगा रहा है। बालासोर जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 15 हो गए है। इन 15 मामलों में से अधिकतर मरीज पश्चिम बंगाल से आये थे। बालासोर में नए मामलों की पुष्टि के बाद भद्रक और जाजपुर जिले को भी 60 घंटों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में अब तक 25103 नमूनों की जांच की गयी जिनमें 108 मामलों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक मरीज की मौत हो गयी है तथा अब तक 35 मरीज स्वस्थ हो गए है जबकि 72 संक्रमितों का विभ्भिन अस्पतालों में इलाज किया जा रहा हैं।  
Published

और पढ़ें