नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या पूरे देश में कम हो रही है। सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्य केरल में भी केसेज कम हो रहे हैं और साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी कम हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में एक हफ्ते में संक्रमण में 21 फीसदी की कमी आई है, जबकि मरने वालों की संख्या में नौ फीसदी की कमी आई है। जाहिर है संक्रमण से हो रही मौतों में उम्मीद के मुताबिक कमी नहीं हुई है। बहरहाल, आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में एक लाख 61 हजार से कुछ ज्यादा नए मरीज मिले, जबकि उससे पहले वाले हफ्ते में दो लाख चार हजार से ज्यादा मरीज मिले थे। इसी तरह पिछले हफ्ते 1,898 लोगों की मौत हुई, जबकि उससे पहले हफ्ते में 2,079 लोगों की मौत हुई थी। corona cases update india
कोरोना संक्रमितों की संख्या में पूरे देश में कमी आने का कारण यह है कि महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्यों में संक्रमण में कमी आई है। केरल में लगातार कई दिनों से 15 हजार से नए मामले आ रहे हैं और महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन हजार से नीचे रह रही है। इन दोनों राज्यों में केसेज कम होने और इलाज से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केसेज में कमी आई है और रविवार को खबर लिखे जाने तक एक्टिव केसेज की संख्या कम होकर दो लाख 60 हजार से नीचे आ गई थी।
corona cases update india
Read also रौंदे गए किसान, आठ की मौत
बहरहाल, रविवार को खबर लिखे जाने तक देश में 21,162 नए मरीज मिले थे और 180 लोगों की मौत हुई थी। खबर लिखे जाने तक कुछ राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। देश में सर्वाधिक नए केस वाले राज्य केरल में रविवार को 12,297 नए मरीज मिले और 74 लोगों की मौत हुई। राज्य में इलाज से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16,333 रही, जिसकी वजह से एक्टिव केसेज में अच्छी खासी कमी आई। महाराष्ट्र में 2,692 नए मरीज मिले और 40 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई।
आंध्र प्रदेश में रविवार को 765 नए केस मिले और नौ लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में 664 नए संक्रमित मिले और आठ लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 1,531 नए केसेज मिले और 23 लोगों की मौत हुई। ओड़िशा में रविवार को 528 नए मरीज मिले और पांच मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 33 नए मरीज मिले और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। उत्तर प्रदेश में महज 22 नए केसेज मिले और दो लोगों की मौत हुई। गुजरात में 23 और राजस्थान एक नया मरीज मिला और इन दोनों राज्यों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।