ताजा पोस्ट

Corona Relief: गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लिंडा, अदानी ग्रुप जैसी कंपनियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ

Share
Corona Relief: गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लिंडा, अदानी ग्रुप जैसी कंपनियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ
New Delhi: भारत के साथ ही विश्व भर में कोरोना संकट गहरा रहा है.  इस बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत की मदद के लिए हाथ आगे किए हैं . उन्होंने भारत में कोरोना के गंभीर हालातों को देखते हुए 135 करोड रुपए के रिलीफ फंड की घोषणा कर दी है.इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी मदद के लिए आगे आए हैं.  उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी भारत को राहत देने का हर संभव प्रयास करेगी साथ ही ऑक्सीजन उपकरण खरीदने में भी भारत की मदद करेगी. भारत में कोरोना संकट को देखते हुए देश और विदेश के कई बड़ी कंपनियां मदद के लिए आगे आ रही हैं . इनमें से कई कंपनियां भारत में कोई आपातकालीन स्थिति को देखते हुए फंड की घोषणा भी कर रही हैं.

गूगल की टीम करेगी मेडिकल सप्लाई

गूगल के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर पिचाई ने 135 करोड रुपए पहुंचाने का ऐलान किया है.  इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गूगल और उनकी टीम मेडिकल सप्लाई में भी भारत की मदद करेगी.  गूगल ने अन्य बड़ी कंपनियों से भी भारत में आई इस आपदा में मदद करने की अपील की है.  उन्होंने कहा कि भारत में अभी परिस्थितियां विपरीत हैं.  प्रतिदिन 3.50 लाख के करीब नए मामले और तीन हजार के करीब मौतें हो रही हैं.  ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम मदद के लिए आगे आए. इसे भी पढ़ें- हनुमान जयंती 2021 : कल है हनुमान जयंती, जाने पूजा विधि, शुभ मुहुर्त और बजरंगबली का पंसदीदा भोग

भारत में दर्ज हो रहे हैं रिकॉर्ड मामले

भारत में लगातार कोरोना कहर बरसा रहा है. स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि देश में लोग कोरोना के साथ में ऑक्सीजन के अभाव में भी दम तोड़ रहे हैं.  आंकड़ों की मानें तो देश में प्रतिदिन 3000 लोगों की मौत हो रही है. जिनमें से 1000 ऐसी मौतें हैं जिन्हें मेडिकल इक्विपमेंट के अभाव में हो रही है. देश में ऑक्सीजन का संकट भी गहरा हुआ है ऐसे में भारत सरकार की दूसरे देशों की मदद कि आस देख रहा है . कोरोना के हालातों को देखते हुए अब दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी भारत की मदद के लिए आगे आ रही हैं.  जिनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लिंडा, अदानी ग्रुप जैसी कंपनियां भी शामिल है. इसे भी पढ़ें- चीन ने फिर दिया धोखा:  मदद का वायदा कर मेडिकल इक्विपमेंट्स की आपूर्ति करने वाली उड़ानों को  15 दिनों के लिए किये बंद
Published

और पढ़ें