ताजा पोस्ट

एनसीआर में कोरोना संकट

ByNI Desk,
Share
एनसीआर में कोरोना संकट
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में कोरोना का संकट बढ़ रहा है। दिल्ली में बुधवार को 13 सौ से ज्यादा केसेज मिले थे और राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर पांच हजार से ज्यादा हो गई है। हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अभी बहुत कम है, इसलिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को पाबंदियां बढ़ानी होंगी क्योंकि संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में संक्रमण की दर साढ़े छह फीसदी तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार तीन दिन तक पांच फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर होने पर पाबंदियां बढ़ानी चाहिए। बहरहाल, दिल्ली और एनसीआर के साथ साथ पूरे देश में कोरोना के केसेज बढ़े हैं। बुधवार को देश भर में 3,303 नए मामले मिले, जो एक दिन पहले यानी मंगलवार को मिले कुल मामलों से 12.8 फीसदी ज्यादा हैं। नए केसेज में एक दिन में 13 फीसदी की बढ़ोतरी सभी राज्यों के लिए चिंता की बात है। यह संख्या पिछले 47 दिन में सर्वाधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 17 हजार के करीब पहुंच गई है। दिल्ली और एनसीआर की तरह पूरे देश में संक्रमण की दर बढ़ी है। पिछले हफ्ते संक्रमण की दर 0.55 से 0.59 थी, जो बुधवार को बढ़ कर 0.66 फीसदी हो गई। साप्ताहिक संक्रमण दर भी बढ़ कर 0.61 फीसदी हो गई है। संक्रमण दर बढ़ने के बावजूद देश में ज्यादा नए केसेज नहीं मिलने का कारण यह है कि टेस्टिंग काफी कम हो रही है। जैसे बुधवार को पांच लाख से कम टेस्ट हुए। कोरोना की दूसरी लहर के समय 20 लाख से ज्यादा टेस्ट रोज हो रहे थे। Read also प्रलय का मुहाना-4: प्यादा बनना, भंवर में फंसना! दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम व फरीदाबाद शहरों में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। गुरुवार को गाजियाबाद में 24 घंटे के दौरान 10 छात्रों समेत 54 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में सबसे अधिक 28 युवा शामिल हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में केसेज बढ़ने का असर गाजियाबाद पर हो रहा है। गुरुग्राम में बुधवार को 421 नए मरीज मिले और संक्रमण दर बढ़ कर 10.55 दर्ज की गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 1,369 हो गई है। फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ अब संक्रमितों की मौत भी होने लगी है। चार महीने बाद बुधवार को एक संक्रमित की मौत हुई। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोरोना के 82 नए मामलों की पुष्टि भी की है।
Tags :
Published

और पढ़ें