ताजा पोस्ट

Rajasthan में बच्चों पर कोरोना का हमला! जयपुर में 3 महीने बाद कोरोना से बच्ची की मौत, एक अन्य बच्ची मिली कोरोना पाॅजिटिव

Byदिनेश सैनी,
Share
Rajasthan में बच्चों पर कोरोना का हमला! जयपुर में 3 महीने बाद कोरोना से बच्ची की मौत, एक अन्य बच्ची मिली कोरोना पाॅजिटिव
जयपुर | Rajasthan Covid Update: राजस्थान में लगभग शून्य हो चुका कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारता दिख रहा है। कोरोना का खतरा अब बच्चों पर भी मंडराने लगा है। राजधानी जयपुर में 3 महीने बाद कोरोना से 1 बच्ची की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिसने एक बार फिर से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इससे पहले 31 जुलाई को कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई थी। प्रदेश में दिवाली बाद से कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ रही है। Children Corona Positive जयपुर में कोरोना से ढाई साल की बच्ची की मौत राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण से एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, बच्ची के माता-पिता जयपुर के चैमू क्षेत्र में रहते हैं और मजदूरी का काम करते हैं। पिछले दिनों बच्ची की तबीयत खराब होने के कारण जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो, वह पॉजिटिव पाया गया था। जयपुर के कोविड अस्पताल आरयूएचएस में करीब 4 दिन उपचार के बाद बच्ची ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। जयपुर CMHO डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अब बच्चे के मां-बाप की जांच के लिए टीम चैमू भेजी जाएगी और उनसे संपर्क में आए हुए लोगों की भी जांच कर सैंपल लिए जाएंगे। ये भी पढ़ें:- करतारपुर साहिब में ‘आप’ नेताओं को जाने की नहीं मिली मंजूरी तो केन्द्र पर बरसे केजरीवाल, कह दी कुछ ऐसी बात Coronavirus Rajasthan 12 साल की बच्ची भी हुई कोरोना संक्रमित यहीं नहीं, जयपुर में गुरुवार को कुल 12 नए केस सामने आए हैं जिसमें 12 साल की बच्ची भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां 14 नवंबर को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उसके बाद जब परिवार के अन्य सदस्यों की जांच करवाई गई तो वह भी पॉजिटिव पाई गई। गनीमत यह है कि वह बच्ची 8 नवंबर से स्कूल नहीं जा रही थी, जिस कारण उससे स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चे संपर्क में नहीं आ पाए। नहीं तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। ये भी पढ़ें:- VIDEO: भारतीय वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, धड़ाम से गिरा जमीन पर, घबराकर भागे वीडियो बनाने वाले लोग राजस्थान में 83 दिनों के बाद गुरूवार को रिकॉर्ड 18 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ राज्य में कम हुए एक्टिव केस एक बार फिर से बढ़कर 100 के करीब पहुंच गए हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को जयपुर में 12, अजमेर में 4, बारां और पाली में एक-एक मरीज मिला है।
Published

और पढ़ें