ताजा पोस्ट

तीन महीने में सबसे ज्यादा केस

ByNI Desk,
Share
तीन महीने में सबसे ज्यादा केस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए केसेज में इजाफे का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,257 नए केस मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में छह फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़ा आठ मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। तब 4575 केस आए थे। जून में यह दूसरा मौका है, जब नए संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार गया है। एक दिन पहले यानी शनिवार को भी 39 सौ से ज्यादा नए केस आए थे। बहरहाल, रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 2612 ठीक हुए। इस तरह एक दिन में 16 सौ से ज्यादा एक्टिव केसेज बढ़े।। देश में एक्टिव केसेज की संख्या 23 हजार के करीब पहुंच गई है। मुंबई में एक हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। फिल्म उद्योग से लेकर नेताओं तक के संक्रमित होने का सिलसिला भी चल रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फड़नवीस ने ट्विट कर बताया वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले केरल में आ रहे हैं। वहां शनिवार को 1,465 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सात मरीजों की मौत हुई। राज्य में सबसे ज्यादा 9.87 फीसदी संक्रमण दर हो गई है। हर एक सौ जांच पर करीब 10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को 1,357 नए मरीज मिले।
Tags :
Published

और पढ़ें